08 April, 2012

दूँ उसको आशीष, होय इक बोदा लड़का-

बोदा लड़का था बड़ा, पर छुटका विद्वान ।
मार-पीट घूमे-फिरे, सारा घर उकतान ।

सारा घर उकतान, करूँ नित मार कुटाई । 
छुटका बसा विदेश, पूर कर बड़ी पढ़ाई ।

रविकर बूढ़ी देह, सेवता घर-भर बड़का ।
बड़के को आशीष, होय इक बोदा लड़का ।।

6 comments:

  1. जंगल में मोर नाचा किसने देखा। जो वक़्त पर मौजूद है वही है।

    ReplyDelete
  2. मन को उद्वेलित करने वाली रचना...

    ReplyDelete
  3. ये दर्द है या रचना ... गहरी बात कही है ...

    ReplyDelete
  4. मर्मस्पर्शी रचना...गहरी अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  5. आज के सामाजिक और पारिवारिक ढाँचे को बखान करती बात...!

    ReplyDelete
  6. छोटे के लिये-
    बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर
    बापू को सेवा नहीं , बस देता नासूर
    बस देता नासूर , बात डालर की करता
    मात पिता का पेट, कहाँ डालर से भरता

    ReplyDelete