12 February, 2013

लाली मेरे लाल की, यह इटली सरकार -



 लाली मेरे लाल की, यह इटली सरकार ।
नहीं पचा पाई कुटिल, मामा को धिक्कार । 

मामा को धिक्कार, दुष्ट-त्यागी को खोजो ।
चापर चॉपर करे, पकड़ लो शामिल जो जो ।

करूँ नहीं विश्वास, तेज इसकी बिकवाली ।
हैं चुनाव अब पास, मांगते लोग दलाली ।। 

अय्यासी यासीन की, श्री हाफिज के साथ |
गिफ्ट मिनिस्टर भेजते, वीजा हाथों हाथ |

वीजा हाथों हाथ, गलत-फहमी मत पालो |
संघी-भाजप दुष्ट, यहाँ से शीघ्र हंकालो ।


बढ़िया वो आतंक, नहीं देंगे अब फांसी ।
करने दो कुछ रोज, मियां उसको अय्यासी ।।


4 comments:

  1. बिलकुल सही कहा है आपने !!

    ReplyDelete
  2. आभार . सुन्दर प्रभाब शाली अभिब्यक्ति .

    ReplyDelete
  3. कानूनन अफजल चढ़ा ,फँसी कैसा द्वन्द ।
    लखवी और मलिक मिले ,आतंकी छल -छंद ।
    आतंकी छल - छंद , समझ नापाक इरादे ।
    मोहरा मत बन आज ,अरे कश्मीरी प्यादे ।
    कहते कवि लोकेश ,चलो आतंक मिटा दे ।
    भूल गए जो राह ,अमन की राह दिखा दे ।

    ReplyDelete
  4. अय्यासी यासीन की, श्री हाफिज के साथ |
    गिफ्ट मिनिस्टर भेजते, वीजा हाथों हाथ |

    वीजा हाथों हाथ, गलत-फहमी मत पालो |
    संघी-भाजप दुष्ट, यहाँ से शीघ्र हंकालो ।

    बढ़िया वो आतंक, नहीं देंगे अब फांसी ।
    करने दो कुछ रोज, मियां उसको अय्यासी ।।
    ऊपर से तुर्रा ये हम सॉफ्ट स्टेट नहीं हैं .


    ReplyDelete